गिरिडीह : भाकपा माले ने नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत 30 लीडिंग टीम का गठन किया। शास्त्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी संविधान की शपथ दिलाई गई, जहां माले नेता राजेश सिन्हा और जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर ने सभी नए और पुराने नेताओं को संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
सिन्हा ने कहा कि जितना दबाया जाएगा, माले उतना ही मजबूत होकर उभरेगा। संगठन ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के 36 वार्डों में 40-40 कैडर तैयार करने का लक्ष्य रखा है। असंगठित मजदूर, किसान, छात्र, महिला, चालक, मजदूरों को जोड़कर आंदोलन को तेज करने की योजना बनाई गई है। विभिन्न दलों से आए कई नेता भी माले में शामिल हुए, और सभी ने पार्टी को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।



