Aba News

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहम्मद मकसूद अंसारी भाकपा माले में शामिल

धनवार/गिरिडीह
धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय सहित अन्य कई नए पुराने जन-प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने धनवार विधान सभा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव की उपस्थिति में माले में शामिल होकर चुनाव में तन-मन से समर्थन करने की घोषणा की. इस बाबत माले प्रत्यासी राजकुमार यादव ने सबों को माला पहनाकर व पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस बाबत श्री यादव ने मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. एक तरफ समाज मे नफरत फैलाकर,जाति-धर्म के नाम पर बांटकर भाजपा सत्ता पाने और झारखंड को लुत्खण्ड बनाने की साजिश कर रही है. वही दूसरी ओर झारखंड,और झारखंडी स्मिता को बचाने, सूबे के विकास करने की सोंच रखने वाले लोग पूरी गोलबंदी और जमात के साथ चुनाव मैदान में खड़े है. कहा कि लाल झंडे के साथ धनवार में अमन पसंद व विकास पसंद लोग यह लड़ाई लड़ रहे है. पिछले एक सप्ताह में विभिन्न दलों को छोड़कर दो हजार से अधिक लोगों ने माले के समर्थन से यह लाल लहर सुनामी बनती जा रही है. उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को हराने के लिए माले को बड़ी जीत दिलाने की अपील की. पार्टी में शामिल हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य मकसूद आलम ने कहा कि माले का विचार धारा अच्छा है

इसलिए माले पार्टी का दामन थामे है. कहा कि माले जाति धर्म ,भेदभाव से ऊपर उठकर काम करती है. इसलिए ऐसे पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़ा रहना है .कहा कि पार्टी के लिए निष्ठा भाव से कम कर माले प्रत्यासी राजकुमार यादव को विधान सभा भेजने का काम किया जाएगा. गावां के खरसान के वर्तमान मुखिया मो मकसूद,मो मुस्तकीम ,मो निजामुद्दीन, अनवर,मो संयम, मो सनाउल्लाह,अल्लाउद्दीन,मो कुदुस, मो शोहेल आदि ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर लोगो से जाति-धर्म से बाहर निकल माले को समर्थन करने का संदेश दिया. वही उप मुखिया संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में नंदकिशोर पासवान, सिकन्दर पासवान, राजेश पासवान ,पंकज पासवान, पिंटू पासवान पवन पासवान आदि युवाओं ने भी माले का दामन थामा. मौके पर क्यूम अंसारी, सजरुल अंसारी, मिन्हाज अली, हाफिज जलाल,मोजाहिद इस्लाम,किशोरी अग्रवाल, कौशल्या दास, विनय संथालिया , बालमुकुंद यादव ,रामदेव यादव, सागिर अंसारी,शंकर पासवान,पंकज यादव, रामेश्वर चौधरी, हरि दास, संजय पासवान ,अयूब अंसारी,अजय कुमार,सारा बानी आदि दर्जनो लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें