Aba News

समाजसेवी निरंजन राय ने निर्दलीय वी० स०चुनाव लड़ने की घोषणा कर धनवार के राजनीति में खलबली मचा दी है ,वे 28 अक्टूबर को करेंगे अपना नामांकन ।

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर धनवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा समाजसेवी निरंजन राय ने किया है। बता दें कि तीन राजनीतिक दलों के बड़े और कद्दावर प्रत्याशियों के बीच निरंजन राय का मुकाबला होगा। इनके द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजनीतिक ने एक नया करवट ले लिया है। ये पहली बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे है। बता दें कि पहले से भाजपा से प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाकपा माले से राजकुमार यादव और JMM से निजामुदीन अंसारी चुनावी मैदान में है। इस बाबत निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने चुनाव लड़ने का विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके चुनाव लड़ने का रॉल मॉडल तिसरी का जमामो माता का मंदिर है। जिसे उन्होंने अपने निजी खर्च से कई साल पहले तैयार कराया था। जहां हर साल भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती है। निरंजन राय ने कहा कि हमें जनता ने चुनाव में खड़ा किया है। बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें